सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गली के भीतर से अचानक कार आती है। सामने से सड़क पर पालतू कुत्ते के साथ युवक आता दिखाई देता है। कुत्ते के गले में बंधे पट्टे को पकड़ कर वह चलता है। इस बीच कार के अगले पहिए के नीचे कुत्ता आ जाता है। यह देखकर मालिक तुरंत पट्टे के जरिए कुत्ते को बाहर खींचता है। घटनास्थल पर कार रूक जाती है। 21 सेकंड का यह वीडियो शिकायत के साथ पुलिस को सौंपा गया है।
शिकायत कर्ता ने कार चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है। सोशल मीडिया पर इस प्रकरण में अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। उधर, शहर में आए दिन पालतू और आवारा पशु तेज रफ्तार वाहनों का शिकार हो रहे हैं।
कार से कुत्ते को कुचल देने के मामले पूर्व में भी प्रकाश में आ चुके हैं। विभिन्न हाउसिंग सोसाइटियों में पालतू एवं आवारा कुत्तों को लेकर अक्सर 2 पक्ष आमने-सामने आ जाते हैं। आवारा कुत्तों की समस्या का नगर निगम के पास भी कोई ठोस इलाज नहीं है। नतीजन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आवारा कुत्तों के संरक्षण पर पशुप्रेमी संस्थाएं जोर दे रही हैं।
0 Comments