गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन सवार 4 संदिग्ध युवकों को रोका गया। पूछताछ में पता चला कि चारों रेलवे विभाग का सामान चोरी करने के मकसद से निकले हैं। आरोपियों की पहचान रिहान खान उर्फ लकी, शाहरुख खान, इरकान खान व जुनैद निवासी कलछीना के रूप में हुई।
रिहान खान मूल रूप से ग्राम भगोहर थाना वजीरगंज जनपद गोंडा का रहने वाला है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पिकअप वाहन के अलावा 2 चाकू बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि तलहेटा रेलवे अंडरपास के पास काफी संख्या में लोहे की प्लेटें रखी हैं। इसकी जानकारी होने पर आरोपियों ने इन प्लेट्स को चोरी कर वाहन में लादकर ले जाने की प्लानिंग की थी।
पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरी कर अपने खर्चे पूरे करते हैं। चारों आरोपियों के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है। जांच में नई जानकारी सामने आने की उम्मीद है। रिपोर्ट दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया गया है।
0 Comments