रामलीला मैदान में स्कूटी, बाइक, मोपेड, कार, जीप, जिप्सी इत्यादि वाहन खड़े किए जा सकेंगे। पार्किंग आरंभ होने से जीटीरोड और आसपास के बाजारों में यातायात जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। घंटाघर, चौपला मंदिर, रमते राम रोड, तुराबनगर, दिल्ली गेट, डासना गेट, नया गंज आदि बाजारों में ग्राहकों को निजी वाहनों पर सवार होकर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
निजी वाहन को घंटाघर रामलीला मैदान में पार्क करना पड़ेगा। पार्किंग की एवज में निर्धारित शुल्क वसूला जाएगा। यातायात विभाग ने काफी समय पहले सुल्लामल रामलीला कमेटी के प्रतिनिधियों संग वार्ता की थी। वार्ता के दौरान रामलीला मैदान में पार्किंग व्यवस्था की कार्ययोजना बनाई गई थी। दरअसल बाजारों में निजी वाहनों का प्रवेश होने से अव्यवस्था को बढ़ावा मिलता है।
जाम के अलावा वाहन आपस में टकराने से विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। अगले कुछ दिनों में धनतेरस, छोटी दीपावली, बड़ी दीपावली, गोवर्धन, भैया दूज और महापर्व छठ हैं। इसके चलते बाजारों में भीड़भाड़ एकाएक बढ़ने की संभावना को देखकर रामलीला मैदान में पार्किंग की जरूरत महसूस की गई है।
0 Comments