दल के कार्यकर्ताओं ने छात्र का सपोर्ट कर शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कॉलेज प्रबंधन ने जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने पर शनिवार को प्रो. ममता गौतम और श्वेता शर्मा को निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया। जांच कमेटी ने दोनों पर कार्रवाई की संस्तुति कर दी थी। वहीं, हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर जय श्रीराम के नारे लगाए गए।
इसके अलावा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जय श्रीराम के नारे से किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। कॉलेज के बाहर विरोध-प्रदर्शन के कारण एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स को तैनात करना पड़ा। बता दें कि कॉलेज में शुक्रवार को इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में मंच पर प्रस्तुति देने आए छात्र द्वारा जय श्रीराम बोलने पर प्रो. ममता गौतम बिफर पड़ी थीं। शिक्षिका के गर्म मिजाज को देखकर छात्र को मंच से बगैर प्रस्तुति दिए नीचे उतरना पड़ा था। शिक्षिका और छात्र में अनबन का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने से यह विवाद गरमा गया।
0 Comments