टीला मोड़ थानाक्षेत्र के महमूदपुर गांव में रविवार की रात प्रमोद कुमार (40) की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय प्रमोद घर से खेत की तरफ गए थे। रात के अंधेरे में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे। प्राणघातक हमले में गंभीर रूप से घायल प्रमोद ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया था। वह खेतीबाड़ी कर अपना एवं परिवार का गुजारा चला रहे थे।
पीड़ित परिवार और आसपास के ग्रामीणों ने चुनावी रंजिश में वारदात की आशंका जाहिर कर रातभर हंगामा किया। इस बीच पुलिस बार-बार शव को उठाने का प्रयास करती रही, मगर जनाक्रोश और तनाव पूर्ण माहौल की वजह से यह संभव नहीं हो पाया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। सोमवार की सुबह कुछ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने चौकी प्रभारी को निलंबित करने एवं हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। तब जाकर घटना के 15 घंटे बाद ग्रामीणों ने मृतक का शव उठने दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना चल रही है। उधर, महमूदपुर गांव में तनावपूर्ण शांति के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
0 Comments