छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शहरभर में 78 स्थानों पर यह पर्व धूमधाम से मनाया जाना है। खासकर हिंडन घाट पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रहेगी। वहां सूर्य भगवान की उपासना की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर यातायात विभाग ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है। डायवर्जन लागू होने से हिंडन पर छठ व्रतियों का आवागमन सुगम हो सकेगा।
इसके अलावा जाम की समस्या भी उत्पन्न नहीं होगी। 19 नवम्बर की दोपहर 2 बजे से डायवर्जन लागू होने पर निजी और व्यावसायिक वाहनों को हिंडन की ओर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। पूजा संपन्न होने तक यह पाबंदी रहेगी। यानी मोहन नगर से गाजियाबाद के बीच जीटीरोड के रास्ते वाहन संचालन पर रोक रहेगी। 20 नवम्बर को तड़के 3 बजे से डायवर्जन पुन: प्रभावी हो जाएगा।
छठ पर्व के समापन तक यह लागू रहेगा। ऑटो, कार, जीप, कैंटर, ट्रेलर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, बस व ट्रक पर यह पाबंदी होगी। कनावनी से हिंडन की ओर भी व्यासवासिक वाहनों का संचालन नहीं हो सकेगा। वाहन चालकों को जाम से बचाने के लिए यातायात पुलिस ने ठोस प्लानिंग की है। वैकिल्पक रूट पर यातायात को सुचारू रखने को पुलिस कर्मी मुस्तैद रहेंगे। उधर, हिंडन पर छठ पर्व से पहले व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जा रहा है।
0 Comments