कुछ देर बाद शातिर ने दोबारा कॉल कर 25 हजार रुपए की डिमांड की। यह राशि भेजी गई रकम में से काट लेने की बात कर चपत लगा दी। कनाडा गए दोस्त से संपर्क करने पर पीड़ित को धोखाधड़ी का पता चला। माजरा समझ में आने पर पुलिस से शिकायत की गई है। जागृति विहार सेक्टर-23 संजय नगर निवासी हरीश कंसल को जालसाज ने अपना शिकार बनाया है। हरीश का दोस्त अमनजीत कनाडा में रहता है।
किसी जालसाज ने अमनजीत बनकर हरीश से व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क साधा। हाल-चाल जानने के बाद तथाकथित दोस्त ने कहा कि वह कनाडा से 13 लाख 30 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर रहा है। भारत आने पर वह यह रकम वापस ले लेगा। षडयंत्र से अनजान हरीश को व्हाट्सएप पर पेमेंट की पर्ची भी भेजी गई। कुछ देर बात मुंबई फोरेक्स विभाग के नाम से युवक के पास कॉल आई।
कॉलर ने कहा कि उनके खाते में 24 घंटे के भीतर रकम ट्रांसफर हो जाएगी। इसी क्रम में जालसाज ने हरीश कंसल को पुन: कॉल कर अर्जेंट में 25 हजार रुपए मांगे। उसने कहा कि भेजी गई राशि से वह यह रकम काट ले। यकीन होने पर पीड़ित ने बताए गए खाते में ऑनलाइन रकम भेज दी।
बाद में मालूम पड़ा कि कनाडा से अमनजीत ने ना कोई फोन किया था, न रकम भेजी है। अलबत्ता धोखाधड़ी का शिकार पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की अपील की है।
0 Comments